सरकार ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के बच्चों के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट हैक होने की बात को खारिज कर दिया है. IT मिनिस्ट्री के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों के इंस्टाग्राम खातों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और सरकार पर प्रियंका गांधी के आरोप बेबुनियाद हैं.
दरअसल, प्रियंका गांधी के आरोपों पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने स्वत: संज्ञान लिया था और मामले की जांच इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम CERT in को सौंपी थी. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, फिलहाल CERT in अभी तक की जांच में पाया गया कि प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं हुए हैं.
बता दें कि, हाल ही में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया था कि यूपी सरकार उनके फोन टैप करती है और सीएम योगी उनके फोन की बातचीत सुनते हैं. इस पर मीडिया ने जब प्रियंका से रिएंक्शन मांगा तो उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग तो छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक किए गए. सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?'