UP assembly election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. फोन टैपिंग (Phone tapping) मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का बड़ा बयान आया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर उनके बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (Instagram account hacked) करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि आपके पास कोई काम नहीं है क्या? इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव के फोन टैपिंग के आरोपों का समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार विपक्षी नेताओं को सता रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है. UP के पूर्व CM अखिलेश यादव ने दावा किया था कि प्रदेश सरकार उनके फोन टैप करती है और मुख्यमंत्री योगी उनके फोन की बातचीत सुनते हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी बोले- 5 वर्ष पहले UP की सड़कों पर माफिया राज था, सबसे बड़ा भुक्तभोगी बेटियां थीं