पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फिर से घेरने की कोशिश की है. सिद्धू ने चन्नी सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी दी है. सिद्धू ने कहा कि अगर पंजाब सरकार नशीले पदार्थों और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना पर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करती है, तो वह भूख हड़ताल करेंगे. उन्होंने सरकार से इन रिपोर्ट्स को जल्द से जल्द सार्वजनिक करने की मांग की.
UP Election: मायावती को एक और झटका, विधानमंडल दल के नेता शाह आलम ने दिया इस्तीफा
सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नशीली दवाओं के उन्मूलन का वादा कर सत्ता में आई थी. पंजाब के लाखों नौजवान ड्रग्स लेकर मर गए, लाखों युवक ड्रग्स की सुई ले रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि नशे की वजह से नौजवान पीढ़ी बर्बाद हो रही है और लोग राज्य छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में अगर लोग पंजाब छोड़कर चले जाएंगे तो खजाने में पैसा कहां से आएगा और फिर यहां बड़े अस्पताल और लड़कियों के लिए कॉलेज कहां से बनेंगे.