Punjab election: स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के राजनीति में आने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. खबर है कि हरभजन सिंह कांग्रेस (Congress) का दामन थाम सकते हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह (Navjot Singh Sidhu) सिद्धू ने हरभजन सिंह के साथ बेहद ही खास तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में सिद्धू और हरभजन दोनों मुस्कराते हुए एक साथ खड़े हैं. सिद्धू ने ट्वीट में लिखा, 'शाइनिंग स्टार भज्जी के साथ. यह तस्वीर कई संभावनाओं से भरी हुई है.'
यह भी पढ़ें: Akhilesh on Tikait: राकेश टिकैत के संपर्क में हैं अखिलेश, कहा- सपा से चुनाव लड़ना चाहें तो उनका स्वागत
तस्वीर को उम्मीदों से भरी बताने के चलते माना जा रहा है कि कुछ महीने बाद पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हरभजन कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि 41 साल के हरभजन सिंह ने करीब दो दशक तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है.