Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की 'पंजाब लोक कांग्रेस' और BJP के बीच शुक्रवार को गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो ही गया. दिल्ली में कैप्टन (Capt Amarinder Singh) ने केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की जिसके बाद दोनों नेताओं ने गठबंधन का ऐलान किया और कहा कि सीटों पर फैसला आगे होगा. वहीं अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि हम 101% चुनाव जीतने जा रहे हैं.
इधर गठबंधन का ऐलान हुआ और उधर पंजाब में कैप्टन की 'पंजाब लोक कांग्रेस' ने कांग्रेस को झटका दे दिया. पटियाला के 22 कांग्रेस पार्षद पार्टी का हाथ छोड़कर अमरिंदर के साथ हो लिए हैं. अमरिंदर सिंह की बेटी बीबा जय इंदर कौर ने इन पार्षदों का पार्टी में स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: कांग्रेस को लेकर बदले पीके के बोल, कहा बिना Congress के मजबूत विपक्ष मुमकिन नहीं