Punjab Election: इन दिनों पंजाब की सियासत के केन्द्र में ऑटो चालक हैं. तभी तो सोमवार को दो-दो CM ऑटो चालकों के दर पर पहुंचे और उन्हें अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश की. दिल्ली के CM केजरीवाल ने जहां ऑटो चालक के घर जाकर डिनर किया वहीं पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने ऑटो चालकों के साथ बैठकर चाय पी. बता दें कि चन्नी भी सोमवार को लुधियाना में ही थे. इस दौरान वे अचानक गिल रोड स्थित ऑटो एसोसिएशन के दफ्तर पहुंच गए. जहां उन्होंने ऑटो चालकों के साथ चाय पर चर्चा की. चन्नी ने बताया कि शुरु के दिनों मैंने भी ऑटो चलाया है लिहाजा आपकी मुश्किलें समझता हूं. CM चन्नी ने पंजाब में सभी ऑटो चालकों के पुराने जुर्माने माफ करने का ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ एक रुपया लेकर इन्हें माफ करेगी. CM चन्नी ने ये भी ऐलान किया कि ऑटो चालकों को सरकार सर्टिफिकेट जारी करेगी. जिस ऑटो पर यह सर्टिफिकेट लगा होगा, उसे कोई पुलिसकर्मी परेशान नहीं करेगा. इसके अलावा ऑटो चालकों को सड़क पर किसी तरह की समस्या ना आए इसके लिए जिला प्रशासन एक यलो लाइन सड़क पर बनाएगी और ऑटो चालक उसी के अंदर अपना ऑटो खड़ा कर सकेंगे.