रविवार को पंजाब (Punjab) कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को घेरते हुए कहा कि वो सिर्फ चुनाव जीतने का शोपीस बनकर नहीं रहेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly election) में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम बनाए जाने के सवाल पर सिद्धू बोले कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे बखूबी निभाऊंगा, लेकिन अगर सरकार बनने के बाद भी वर्तमान वाली स्थिति कायम रही तो जिम्मेदारी नहीं लूंगा और छोड़ दूंगा.
ये भी देखें । आज वाराणसी पहुंच रहे हैं PM मोदी, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण
सिद्धू बोले कि राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगर पिरामिड की चोटी पर कोई अच्छा व्यक्ति नहीं आया तो अराजकता फैल जाएगी. सिद्धू ने इसके साथ ही केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि वो पंजाब की सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रदेशवासियों से झूठे वादे कर रहे हैं.