Arvind Kejriwal दिल्ली के एक लाख बिजली उपभोक्ताओं के जीरो बिजली बिल लेकर पंजाब के मोहाली पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से यह बिल लेकर आया हूं. मैं सीएम चन्नी को चैलेंज देता हूं कि वो मुझे एक हजार फ्री वाले बिल दिखा दें.
ये भी पढ़ें| UP Election: CM योगी का अखिलेश की ओर इशारा- तब की सरकार दंगाईयों के साथ होती थी खड़ी