Punjab assembly election: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) प्रमुख सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने शनिवार को बड़ा एलान किया है. शिरोमणि अकाली दल चीफ ने कहा कि पंजाब में अकाली-बसपा गठबंधन अगर सत्ता में आता है तो प्रदेश के दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक मायावती की अगुवाई वाली पार्टी से होगा. सुखबीर बादल खुद को पहले ही अकाली-बसपा गठजोड़ का CM कैंडिडेट घोषित कर चुके हैं. सुखबीर ने कहा कि बसपा खुद चुनकर अपने नेता का नाम देगी. इसके लिए कोई चेहरे तय नहीं किए हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab: CM चन्नी ने मृतक किसानों के 11 परिजनों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मिली क्लर्क की नौकरी
शिरोमणि अकाली दल ने इससे पहले कहा था कि अगले वर्ष पंजाब में होने वाले विधनसभा चुनाव के बाद अगर बहुजन समाज पार्टी के साथ उसका गठबंधन सत्ता में आता है तो एक अनुसूचित जाति और एक हिंदू विधायक को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी.
बता दें पंजाब में 2022 के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये शिरोमणि अकाली दल ने बसपा के साथ गठबंधन किया है. सीटों के समझौते के तहत प्रदेश के 117 विधानसभा सीटों में से BSP 20 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि बाकि पर अकाली दल का उम्मीदवार होगा.