Punjab Elections 2022: एक साल तक दिल्ली की सड़कों पर डटे रहने वाले किसान नेता अब सियासत में भी हाथ आजमाएंगे. इसी कड़ी में किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी (Farmer leader Gurnam Singh Charuni) ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपनी पार्टी नई पार्टी का ऐलान कर दिया. चढ़ूनी की नई पार्टी का नाम ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’ है. हालांकि चढूनी ने साफ कर दिया है कि वो खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे, बल्कि किसानों को मैदान में उतारेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश यादव के करीबियों पर मऊ से मैनपुरी तक IT के छापे, भारी हंगामा
गुरनाम सिंह चढूनी भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kissan Union) के नेता हैं और संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के अहम सदस्य हैं. राजनीति पार्टी बनाने को उन्होंने मिशन पंजाब का नाम दिया है. इसी मिशन के तहत उन्होंने फतेहगढ़ साहिब से अपने अपनी पार्टी के पहले उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया. इससे पहले भी गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं. चढूनी की पत्नी बलविंदर कौर (Balwinder Kaur) ने कुरुक्षेत्र से 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमाई थी, हालांकि उस चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई थी. जिसके बाद गुरनाम सिंह चढूनी ने राजनीति से दूरी बना ली. वैसे चढूनी के इन्हीं राजनीतिक अरमानों को लेकर बीजेपी ने किसान आंदोलन की नीयत पर सवाल खड़े किए थे.
ये भी पढ़ें: Rakesh Tikait Exclusive: यूपी चुनाव में राकेश टिकैत कब खोलेंगे अपने सियासी पत्ते? देखें सिर्फ editorji पर