Punjab Elections: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. कैप्टन ने बीजेपी और ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल से बगावत करने वाले सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर फैसला हो चुका है, अब सीट एडजस्टमेंट करना है. हम ढींडसा साहब की पार्टी के साथ सीट एडजस्टमेंट भी करेंगे. मैं दोनों पार्टियों से कहूंगा कि हमें विजेताओं को चुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम जीतेंगे.
बता दें कि कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लगातार अनबन के बाद अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, और हाल ही में नई पार्टी का ऐलान करते हुए आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में लड़ने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: Delhi में गर्मजोशी से मिले मोदी-पुतिन, कई अहम रक्षा समझौतों पर लगी मुहर