Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में ‘महंगाई हटाओ रैली’ को संबोधित करते हुए में हिंदू (Hindu) और हिंदुत्ववाद (Hinduism) को लेकर अपनी बात रखी. रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतवर्ष हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिंदुत्ववादी नहीं, मैं हिंदू हूं. उन्होंने कहा कि हिंदू वह है जो किसी से नहीं डरता जो सबको गले लगता है. उन्होंने कहा कि देश से ‘हिंदुत्ववादियों को वापस निकालना है हिंदुओं का राज लाना है,’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके तीन चार मित्रों ने देश को सात साल में बर्बाद कर दिया.