तीनों नए कृषि कानून वापस लिए जाने का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि मिशन उत्तर प्रदेश (Mission UP) चलता रहेगा. 22 नवंबर को लखनऊ में पंचायत होगी. NDTV से बातचीत में टिकैत ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री कानून (Farm bill) को वापस ले लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ कार्टून बनाए गए, मवाली कहा गया. ये सारी चीजें पंचायत में रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Samyukt Kisan Morcha: किसानों का विरोध रहेगा जारी, बोले- हमारी कई मांगें नहीं हुई पूरी
किसान नेता टिकैत ने कहा कि किसानों से सरकार बातचीत करे, उसी से समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा धरना किसी राजनीतिक पार्टी के कहने से न चलेगा, न खत्म होगा. MSP की गारंटी भी एक मुद्दा है. टिकैत ने कहा कि कोई भी सरकार अगर गलत काम करेगी तो उसके खिलाफ आंदोलन चलेगा. हम जनता को अपने मुद्दे बताएंगे. हम जनता के बीच में जाएंगे और बातचीत करेंगे.