Farm Laws: पीएम मोदी के तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान को कांग्रेस ने किसानों की जीत बताया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना एक पुराना वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे शब्दों को याद रखें, इस सरकार को ये कानून वापस लेने होंगे. इसके साथ ही राहुल ने लिखा- देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया है. अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो. जय हिंद, जय हिंद का किसान.
ये भी पढ़ें: Farm Laws: आखिरकार किसानों के सामने झुकी मोदी सरकार, तीनों कृषि कानून की वापसी का ऐलान
तो वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि जब चुनावों में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी. यह देश किसानों का है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती. प्रियंका ने याद दिलाया कि 350 दिनों तक चले इस संघर्ष के दौरान 600 से अधिक किसानों ने शहादत दी. उन्होंने सीधे पीएम को टैग करते हुए कहा आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला लेकिन आपको कोई परवाह नहीं थी. आपने भी किसानों को आंदोलनजीवी कहा था.