Saryu Nahar Project: यूपी के सरकारी समारोह से पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के हमले के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. पीएम मोदी ने शनिवार को 9,800 करोड़ रुपये की सरयू नहर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, 'मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था'। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है.
प्रधानमंत्री मोदी का यह कमेंट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने दावा किया था यह योजना सपा सरकार के समय में ही तीन चौथाई बन चुकी थी.