UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की साइकिल पर सवार होने को बेकरार उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अब अपने भतीजे से नई मांग कर दी है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया प्रमुख शिवपाल ने अपनी पार्टी के लिए 100 सीटों की मांग की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में एक बार फिर चाचा-भतीजा के साथ चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा तेज हो गई है.
ये भी पढें: अब बदलेगा यमुना एक्सप्रेस-वे का भी नाम, अटल बिहारी वाजपेयी एक्सप्रेस-वे हो सकता है
दरअसल सोमवार को मुलायम सिंह यादव के 83 वें जन्मदिन पर शिवपाल सिंह यादव ने पहले तो सैफई में अकेले ही केक काटा और दंगल का आयोजन किया. इसके बाद लखनऊ आकर बड़े भाई मुलायम के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया. इससे पहले उन्होंने सैफई में सभा के बीच कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट होकर 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ना है. इसके लिए उन्होंने 100 सीटों की मांग कर दी. हालांकि 24 घंटे बाद भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.