एक ही सोफे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तस्वीर आने पर कांग्रेस ने सपा पर हमला बोला, तो अब समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के घर पर हुए एक फैमिली फंक्शन की इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने इसे सपा का संघवाद बताया.
तो पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी ने उसी फंक्शन से मुलायम सिंह यादव और शरद पवार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा - "राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुकी है कांग्रेस! जिस कार्यक्रम की तस्वीर लगा रही कांग्रेस, उसी कार्यक्रम में कांग्रेस की सहयोगी NCP के नेताओं ने भी लिया नेताजी का आशीर्वाद, इस पर क्या कहेगी कांग्रेस ?"
तो वहीं, यूपी बीजेपी ने भी भागवत और मुलायम की फोटो ट्वीट कर लिखा- "तस्वीर बहुत कुछ बोलती है."
इसपर सपा ने जवाब दिया - तस्वीर कुछ बोलती है और ये राज खोलती है कि कोई बताने आये थे… अनुपयोगी जानेवाले हैं और साइकिल वाले आनेवाले हैं. #बाइसमेंबाइसिकल@BJP4UP