UP Election & Red Topi: यूपी चुनाव में 'लाल टोपी' चर्चा में है, वार-पलटवार हो रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने सपा पर उनकी लाल टोपी को लेकर निशाना साधा, जिसके बाद पहले तो अखिलेश यादव ने पलटवार किया और फिर शाम तक समाजवादी पार्टी ने इसपर एक गाना भी जारी कर दिया.
सपा (Samajwadi Party) की तरफ से जारी किए गए जवाबी वीडियो के बोल कुछ इस तरह हैं...
जवान के जूनून को, गरीब के सुकून को
लड़ा के खुद अवाम को, जो चूसते हैं खून को
उन आंखों में खटकती हैं, समाजवादी टोपियां
ये इंकलाबी टोपियां, ये लाल रंग टोपियां
समाजवादी टोपियां, समाजवादी टोपियां
आपको बता दें कि इससे पहले गोरखपुर में पीएम मोदी ने सपा पर तंज़ कसते हुए कहा था कि 'लाल टोपी' वालों को घोटाले के लिए सरकार बनानी है, इनको सिर्फ लाल बत्ती से मतलब है. उन्होंने कहा था कि ये लोग यूपी के लिए 'रेड अलर्ट' हैं.
जिसके जवाब में सपा ने अब गाना जारी कर पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में सपा पर पीएम मोदी का निशाना, बोले- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट