SP & RLD Alliance: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में गठबंधन का ऐलान बुधवार को हो सकता है. मंगलवार को जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लखनऊ में मुलाकात हुई. इस मीटिंग के बाद तस्वीर साझा करते हुए जयंत ने लिखा, 'बढ़ते कदम'.
तो अखिलेश यादव ने भी इस मुलाकात की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- 'श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर'.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेताओं में सीटों को लेकर सहमति बन गई है. जयंत चौधरी की RLD 50 सीटों की मांग कर रही थी, अब देखना होगा कितनी सीटों पर दोनों दल सहमत हुए हैं. खबरों के मुताबिक बुधवार को इसे लेकर औपचारिक ऐलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें| 'मिशन UP' के लिए मायावती का एक्शन प्लान, सतीश मिश्र को सौंपी ब्राह्मण वोटरों को साधने की जिम्मेदारी
पश्चिमी यूपी में असर रखने वाले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने इसी महीने कहा था कि नवंबर के अंत तक सपा और हमारा गठबंधन तय हो जाएगा और हम साथ आएंगे. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही पूर्वांचल में असरदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन कर लिया है तो साथ ही जनवादी पार्टी के संजय चौहान भी सपा के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.