UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए बेकरार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आज यानी मंगलवार को मेरठ के दबथुवा में एक साथ मंच पर नजर आएंगे. दोनों दलों के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का ऐलान जयंत चौधरी ने सोमवार को किया था.
हालांकि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. उधर, जयंत चौधरी ने सोमवार को कहा था कि 7 दिसंबर की रैली में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच हुए गठबंधन के सभी बिंदुओं का विस्तार से ऐलान करेंगे.
ये भी पढें: अखिलेश पर CM योगी का तंज- अब वैक्सीन लगा ही लेनी चाहिए, नया वेरिएंट आ गया
लोकसभा चुनाव के बाद और विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले आरएलडी नेता जयंत चौधरी किसी दूसरे दल के नेता के साथ राजनीतिक मंच साझा करने जा रहे हैं.
बता दें कि अखिलेश यादव निजी विमान से लखनऊ से हिंडन एयरपोर्ट पहुचेंगे. यहां से जयंत चौधरी के साथ वे रैली स्थल पर पहुंचेंगे.