उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में धांधली का आरोप लगानेवाले अभ्यर्थियों (candidates) पर लाठीचार्ज (lathi charge) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसानों के बाद अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने इस मामले को लेकर अपनी ही पार्टी से सवाल किया है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि ये बच्चे भी मां भारत के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज. अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??… आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं??’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया कि रोजगार मांगने वालों को #UP सरकार ने लाठियां दीं, जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना! वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं. युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा
बता दें कि सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी बीच शनिवार को लखनऊ में विरोध जताने के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश और नहीं मानने पर लाठी चार्ज कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी गलियारों में बवाल मच गया, और तमाम विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.