कोरोना की तीसरी लहर खास तौर पर बच्चों को ही प्रभावित करेगी इसकी आशंका बेहद कम है. IAP यानि इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने ये बात कहते हुए अभिभावकों को बड़ी राहत दी है. IAP ने इस बाबत एडवायजरी जारी की है, जिसमें उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना का थर्ड वेव बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है. IAP के मुताबिक, अब तक 90% बच्चों में कोरोना संक्रमण या तो हल्का या एसिप्म्टोमैटिक रहा है. ऐसे में ये जरूरी नहीं है कि कोरोना का थर्ड वेब बच्चों को प्रभावित करे ही. हालांकि, IAP ने ये भी कहा है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चे संक्रमित हो सकते हैं, और अभिभावकों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. यहां जानें IAP के एडवायजरी की अहम बातें
IAP की गाइडलाइंस
सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान दिया जाए
2 से 5 साल के बच्चों को मास्क पहनने की ट्रेनिंग दी जाए
पैरेंट्स बच्चों की मेंटल हेल्थ पर भी खास नजर रखें
बच्चों में कोरोना के सामान्य लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार
अब पेट में दर्द, लूज मोशन भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं
तीन दिन से ज्यादा फीवर होने पर कोराना टेस्ट कराएं
घर में किसी के पॉजिटिव होने पर भी बच्चों का टेस्ट कराएं
इन्फेक्शन में भी बच्चों को ICU की जरूरत बेहद कम
पैनिक ना करें, बच्चों पर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें