यूपी में एक तरफ ठंड बढ़ रही है तो दूसरी तरफ सिसासत की गर्मी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लखनऊ (Lucknow) में रैली करेंगे तो दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राजबरेली (Rae Bareli) में विजय यात्रा निकालेंगे. अखिलेश दोपहर एक बजे अपनी यात्रा निकालेंगे तो अमित शाह दोपहर 2 बजे लखनऊ के रमाबाई मैदान में रैली करेंगे.
ये भी पढ़ें: Akhilesh & Shivpal Yadav: सपा और प्रसपा में गठबंधन तय, चाचा से मुलाकात के बाद अखिलेश ने किया ट्वीट
अमित शाह की रैली को लेकर सबकी नजर बनी हुई है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि वे निषाद समुदाय को लेकर रैली में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. उनके साथ रैली में CM योगी आदित्यनाथ और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मंच साझा करेंगे. खबर ये है कि इस जनसभा में मछुआ आरक्षण को लेकर घोषणा भी की जा सकती है. आपको बता दें कि यूपी में करीब 60 विधानसभा सीटे ऐसी हैं, जहां निषाद समुदाय का वोट निर्णायक भूमिका में माना जाता है.
दूसरी तरफ अखिलेश विजय यात्रा के बाद गुरुबक्शगंज में लोगों को संबोधित करेंगे. इससे पहले गुरुवार को उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की थी. दोनों ने गठबंधन के मुद्दे पर बात की थी. खुद अखिलेश ने ट्वीट करके कहा है कि क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है.