पीएम मोदी (PM Modi) 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का दौरा कर प्रदेशवासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) की सौगात देंगे. इसकी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना (Air Force) के लड़ाकू विमानों (Fighter Plane) को भी उतारा जाएगा. इसको लेकर दो दिन पहले रविवार को वायु सेना के हरक्यूलिस (Hercules) विमान को लैंड भी कराया जा चुका है.
खास बात ये है कि पीएम मोदी मंगलवार को यूपी के सुलतानपुर में हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे. इस दौरान इंडियन एयरफोर्स के विमानों का एयरशो करवाने की भी योजना है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे राज्य की राजधानी लखनऊ को मऊ, आजमगढ़, बाराबंकी सहित पूर्वी जिलों से प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख शहरों से जोड़ेगा. इसकी नीव पीएम मोदी ने जुलाई 2018 रखी थी.