Pegasus Snooping Case: पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका देते हुए पेगासस स्पाईवेयर के जरिए कथित तौर पर की गई जासूसी की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा है कि हम लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि लोगों की विवेकहीन जासूसी बिल्कुल मंजूर नहीं है.
पेगासस प्रोजेक्ट के जरिए दुनिया के 10 देशों में सरकारों द्वारा कथित तौर पर अपने ही लोगों की जासूसी करवाने की जांच की गई. जासूसी के शिकार करीबन 50 हजार लोगों के नाम सामने आए. दावा किया गया है कि भारत में भी 300 से ज्यादा लोगों की जासूसी की गई जिनमें कई पत्रकार और विपक्षी नेता शामिल हैं.
आइए आपको बताते हैं क्या है पेगासस प्रोजक्ट और भारत में किसे कथित तौर पर इसका शिकार बनाया गया.
क्या है पेगासस (Pegasus) प्रोजेक्ट ?
1. फ्रांसीसी संस्थान 'फॉरबिडन स्टोरीज' और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने जासूसी पर जुटाई जानकारी
2. दुनिया के कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों के साथ उसे शेयर किया
3. पेगासस प्रोजेक्ट में 50 हजार नंबरों की जांच की गई है
4. दावा है कि भारत में 300 से ज्यादा बड़ी हस्तियों की जासूसी हुई
5. भारत के 40 पत्रकारों के नाम सामने आए, जिसमें कई बड़े संस्थानों के संपादक शामिल
6. साल 2018 और 2019 के बीच ज्यादातर को निशाना बनाया गया: वायर
जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक जब भी किसी पत्रकार ने सरकार या उससे संबंधित लोगों के खिलाफ खोजी रिपोर्ट (Investigative Report) तैयार की तब उसके खिलाफ पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल हुआ. हालांकि इनकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
भारत में किन-किन के नाम शामिल?
1. हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे, नेटवर्क 18, द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार
2. द वायर के दो फाउंडिंग एडिटर इस लिस्ट में है, पत्रकार रोहिणी सिंह भी शामिल
3. रोहिणी सिंह अमित शाह के बेटे जय शाह और निखिल मर्चेंट के बीच डील की खबर कर रही थीं
4. रोहिणी सिंह तब भी निशाने पर आई जब वो पीयूष गोयल के खिलाफ खबर कवर कर रही थीं
5. इंडियन एक्सप्रेस जनर्लिस्ट सुशांत सिंह भी पेगासस स्पाईवेयर के शिकार हुए. राफेल डील पर खबर कर रहे थे सुशांत
6. इंडियन एक्सप्रेस की रितिका चोपड़ा और मुजम्मिल जलील का नाम भी लिस्ट में
7. HT ग्रुप के शिशिर गुप्ता, प्रशांत झा और राहुल सिंह का नंबर भी लिस्ट में शामिल
8. इंडिया टुडे के संदीप उन्नीथन ,TV18 के मनोज गुप्ता का नाम भी लिस्ट में है शामिल
इसके अलावा राहुल गांधी और उनके करीबी लोगों के साथ-साथ ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के फोन में भी कथित तौर पर पेगासस स्पाईवेयर के जरिए कथित तौर पर जासूसी की गई. ऐसा उन लोगों ने आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें| Pegasus जासूसी कांड में अब तक क्या-क्या हुआ ?, देखिए पूरी ख़बर