Uttar Pradesh Elections: समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर इनकम टैक्स की छापेमारी से प्रदेश में सियासी पारा बढ़ गया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सब यूपी चुनाव में हार सताने के डर से कदम उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ये पहला मौका नहीं है, जब केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव दिखी हैं. बल्कि जहां जहां चुनावों में BJP को हार का डर सताता है वहां केंद्रीय एजेंसियों को पीछे लगा दिया जाता है.
UP चुनाव से पहले सपा नेताओं पर छापे का साया, अखिलेश के करीबी कारोबारी के घर भी पड़ी IT की रेड
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) पर कोई एक्शन नहीं लिए जाने पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि जब जांच में अजय मिश्र का नाम आ गया और उनके ऊपर अंगुली उठ रही है, तो फिर भी मोदी और योगी सरकार उन्हें बचाए हुए है.