यूपी चुनाव से पहले PM मोदी का यूपी में लगातार दौरा जारी है. शुक्रवार 19 नवंबर को वे फिर यूपी पहुंचे, इस बार तीन दिन के 'यूपी मिशन' पर. दौरे के पहले दिन झांसी में उन्होंने राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में हिस्सा लिया.
इसके अलावा उन्होंने देश की सेना को लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) और कई दूसरे अत्याधुनिक उपकरण भी सौंपे. उन्होंने नया मंत्र देते हुए कहा कि आज का भारत 'Make In India Make For World' में विश्वास रखता है.
इससे पहले PM मोदी बुंदेलखंड के महोबा पहुंचे. उन्होंने वहां लोगों को 3250 करोड़ की जल योजना की सौगात दी.
ये भी पढ़ें| UP और Punjab के नेताओं ने चुनाव से पहले कृषि कानूनों को रद्द करने के ऐलान पर क्या कहा?