अमेठी लोकसभा सीट गंवाने के बाद पहली बार अमेठी पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर हिंदू और हिंदुत्व का मामला उछाला है. राहुल ने रैली में गांधी जी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी जी ने कहा था हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है, जबकि हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह है. जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वो हो हिन्दुत्ववादी है.
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में आज हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी के बीच में लड़ाई है. हिंदू सच्चाई की बात करते हैं.