UP Election 2022: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावों का ऐलान बाकी है लेकिन तमाम सियासी दिग्गज चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. चुनावी पंडित चुनावी गुणा-भाग में जुट चुके हैं.
ऐसे में editorji भी निकल चुका है ‘अबकी बार किसी सरकार’ की मुहिम के तहत अपनी चुनावी यात्रा पर...पहली कड़ी में आपने देखा मेरठ के किसानों का मूड...अब देखिए क्या सोचती हैं मुरादाबाद की बेटियां.
editorji से बातचीत के दौरान मुरादाबाद की मुस्लिम बेटियां ने महिला सुरक्षा, कृषि कानून, ट्रिपल तलाक, CAA और लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर अपनी बिंदास बातें रखी. हालांकि इस दौरान लड़कियों में सरकार के प्रति भारी गुस्सा और नाराजगी भी दिखी, कई लड़कियों ने खुलकर अखिलेश यादव का समर्थन किया. हालांकि पूरी बातचीत में ये जरूर साफ हो गया है कि मेरठ में बीजेपी की राह आसान नहीं है.