यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से पहले भाजपा (BJP) और सपा (SP) के बीच जुबानी जंग जारी है. पीएम मोदी (PM Modi) के सीएम योगी (CM Yogi) को यूपी के लिए उपयोगी कह जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम योगी उपयोगी नहीं बल्कि अनुपयोगी हैं. यूपी में नाम बदलने वाली सरकार है, जो दूसरों के दर्द को समझता है वो योगी होता है.
UP 2022: अखिलेश यादव का PM मोदी को जवाब, कहा- 'अनुपयोगी' हैं यूपी के CM योगी
मालूम हो कि पीएम मोदी ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) के उद्घाटन के दौरान, सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा था कि प्रदेश में योगी सरकार ने कई विकास के काम किए हैं. यहां अब अपराधी कट्टा लेकर नहीं घूमते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज माफिया पर बुलडोजर चलता है, बुलडोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है. इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है कि 'UP+YOGI' बहुत है 'उपयोगी'.