यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं पर इनकम टैक्स विभाग के छापे पर अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नाराजगी जताई है. अखिलेश ने रायबरेली में कहा कि अभी तो IT आया है. अभी ED, CBI का उत्तर प्रदेश आना बाकी है. आपलोग देखते जाइए अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं?
बता दें कि कि शनिवार सुबह सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (Rajeev Rai) और अखिलेश के पर्सनल सेक्रेटरी जैनेंद्र यादव समेत कई नेताओं पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की इन कोशिशों से साइकिल की रफ्तार नहीं रुकेगी.
चुनाव आते ही बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर दिया. सपा प्रमुख ने कहा कि चुनावों के देखते हुए आयकर विभाग ने ये छापेमारी की गई है. ताकि सपा नेताओं को बदनाम किया जा सके.