उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए अब कुछ ही महीने का समय बचा है. ऐसे में खबर है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मथुरा (Mathura) से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि मथुरा से चुनाव लड़ने का मेरा ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहीं से चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि मथुरा हमारा पावन धाम है. मैं ब्रज भूमि पर 19वीं बार आया हूं. यह हमारे लिए तीर्थ है.
यह भी पढ़ें: Income tax रेड पर अखिलेश यादव बोले- हमारे फोन हो रहे हैं टैप, बाबा सुनते हैं रिकॉर्डिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BJP संगठन के रणनीतिकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ेंगे तो इसका अलग संदेश जाएगा. पार्टी के मूल एजेण्डे को बल मिलेगा. यह मुद्दा उठेगा तो भाजपा को लाभ भी होगा.