यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर और नेताओं का सियासी दौरा जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( KP Maurya) प्रयागराज पहुंचे. यहां 'व्यापारी सम्मेलन' को संबोधित करते हुए मौर्य पिछली सरकारों पर जमकर बरसे.
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कितने लुंगी-पहने गुंडे यहां घूमते थे? टोपी पहने और बंदूक लिए व्यापारियों को डराने-धमकाने का काम कौन करता था? ये सब याद रखना.