देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में औपचारिक तौर पर तो चुनावों का ऐलान बाकी है लेकिन तमाम सियासी सूरमा चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. चुनावी जोड़-तोड़ की गोटियां सेट होने लगी हैं.
ऐसे में editorji भी निकल चुका है ‘अबकी बार किसी सरकार’ की मुहिम के तहत अपनी चुनावी यात्रा पर...सबसे पहले देखिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल मेरठ में किसानों का मूड क्या है.
मेरठ में किसानों से बातचीत के दौरान मिली editorji को जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. यहां कुछ किसानों में सरकार के प्रति भारी गुस्सा और नाराजगी दिखी तो वहीं कई किसान ऐसे भी थे जिन्होंने खुलकर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की. उन्होंने ये भी कहा कि किसान आंदोलन का असर आने वाले चुनाव पर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें| UP Election Bundelkhand: बुंदेलखंड में कौन मारेगा बाज़ी?