गोरखपुर में PM मोदी के लाल रंग की टोपी वाले बयान से उठा बवाल अब भी नहीं थमा है. जौनपुर के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर BJP पर फिर से पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी लाल रंग को समझती ही नहीं है...ये हमारे खून का रंग है...सपा चीफ ने पूछा कि क्या BJP का खून काला है?
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: हार के बाद पहली बार Rahul Gandhi करेंगे अमेठी दौरा, लड़ सकते हैं 2024 का लोकसभा चुनाव?
अखिलेश ने इशारों-इशारों में CM योगी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा- जिनके परिवार नहीं है वे परिवार के लोगों का दर्द नहीं समझ सकते हैं. अखिलेश ने दावा किया कि जौनपुर में उनकी सरकार ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था लेकिन बीते साढ़े चार साल में इसका निर्माण नहीं हुआ. योगी सरकार ने प्रदेश को आधुनिक खंडहर में बदल कर रख दिया है.