यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब अपना विचार बदल दिया है. आजमगढ़ (Azamgarh) में अखिलेश ने कहा- वो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, अगर पार्टी ने तय किया तो जल्द ही वो इस पर फैसला ले लेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Congress: चित्रकूट में प्रियंका गांधी ने जगाई महिला शक्ति, 'सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो...'
दरअसल नवंबर महीने की शुरुआत में ही सपा सुप्रीमो ने कहा था कि वो विधानसभा 2022 का चुनाव नहीं लड़ेंगे. बतौर पार्टी प्रमुख उनका पूरा फोकस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने पर होगा. इसके बाद विपक्षी दल उन पर हमलावर हो गए थे. बीजेपी नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि अखिलेश को अगले चुनाव में हार का अंदेशा हो गया है, जिस वजह से वो मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. बता दें कि इससे पहले जब साल 2012 में जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी में सरकार बनाई थी तब भी अखिलेश ने चुनाव नहीं लड़ा था. सीएम बनने के बाद वो विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे.