यूपी में चुनाव की आहट के बीच आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने शनिवार सुबह मऊ, लखनऊ, मैनपुरी और आगरा (Mau, Lucknow, Mainpuri, Agra) में सपा नेताओं के घर और उनके कैंप कार्यालयों पर छापामारी की है. जिसमें आगरा के मनोज यादव, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और गजेन्द्र सिंह के अलावा मऊ में राजीव राय (Rajendra Yadav, Rajendra Singh, Rajeev Rai) सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं. शनिवार सुबह अचानक हुई इस छापेमारी के बाद सपा कार्यकर्ता गुस्से में है और इन नेताओं के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
आयकर टीम ने सबसे पहले मऊ में राजीव राय के सहादतपुरा स्थित कैंप कार्यालय में छापा मारा. इस दौरान वाराणसी की इनकम टैक्स टीम ने राजीव राय को उनके घर में नज़रबन्द कर दिया. राजीव पर सपा सरकार में पावर कारपोरेशन के भूमिगत केबल बिछाने के काम में भ्रष्टाचार के आरोप हैं. विभागीय जांच में वे दोषी पाए गए थे.
ये भी पढ़ें: Goa Elections : ममता ने बीजेपी-कांग्रेस को बताया 'कांग्रेस जनता पार्टी', MGP के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर
इसके अलावा आगरा के पंजाबी कॉलोनी निवासी राजकीय ठेकेदार मनोज यादव, लखनऊ में जैनेन्द्र यादव और गजेंद्र सिंह पर भी करप्शन के आरोप में छापेमारी हुई है. गजेन्द्र सिंह अखिलेश यादव के ओसडी रह चुके हैं. मनोज यादव RCL ग्रुप के मालिक हैं और सपा सरकार के दौरान कई ठेके मिले थे.