राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के साथ गठबंधन के बाद क्या अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आम आदमी पार्टी को भी साइकिल की सवारी कराने के मूड में हैं ? ये सवाल लखनऊ के सियासी गलियारों में पूछे जा रहे हैं. दरअसल इसके संकेत तब मिले जब AAP सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात लखनऊ स्थित लोहिया ट्रस्ट के दफ्तर में हुई जो करीब एक घंटे तक चली.
अहम ये भी है कि आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जन्मदिन के समारोह में भी शामिल हुए थे. दो महीने पहले भी संजय सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी. बुधवार को दोनों नेता तीसरी बार मिले.
बता दें कि मिशन-2022 की तैयारियों जुटे अखिलेश यादव इस बार बड़ी पार्टियों की जगह छोटे दलों से गठबंधन पर जोर दे रहे हैं. मंगलवार को ही उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन पर मुहर लगाई है. इससे पहले वे ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से भी गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें| ADR Report: यूपी के 35% विधायकों पर गंभीर आपराधिक केस, ऐसे 140 में से 106 विधायक BJP के