विधानसभा चुनावों से पहले यूपी (UP Election 2022) के पूर्वांचल इलाके के भोजपुरी भाषी (Bhojpuri speaking) लोगों को केन्द्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ऐलान किया है कि अब से डीडी उत्तरप्रदेश पर रोज 30-30 मिनट के दो भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा. ये कार्यक्रम सुबह में 11 से 11.30 तक और रात में 8 बजे से लेकर 8.30 तक होंगे.
दरअसल पूर्वांचल के करीब 10 जिलों में बड़ी संख्या में भोजपुरी भाषी लोग हैं. लिहाजा इस फैसले को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही पूर्वांचल के अलग-अलग संगठनों ने CM योगी (CM Yogi Adityanath) से मिलकर दूरदर्शन पर भोजपुरी में भी कार्यक्रमों को प्रसारित करवाने की मांग की थी.