यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से पीएम मोदी (PM Modi) ने प्रदेश वासियों को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात दी. इस दौरान, उन्होंने विपक्ष पर कई आरोप लगाते हुए, सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की तारीफ भी की. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले कब कहां दंगा हो जाए, कहां आगजनी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था. आज माफिया पर बुलडोजर चलता है, बुलडोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है. इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- 'UP+YOGI' बहुत है UPYOGI.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश यादव के करीबियों पर मऊ से मैनपुरी तक IT के छापे, भारी हंगामा