यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) के मद्देनजर प्रदेश में सियासी दौरों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी (PM MODI)अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर रहेंगे और काशी के लोगों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे.
इनमें बनास डेयरी का शिलान्यास भी शामिल है. बनास डेयरी के चेयरमैन का कहना है इस योजना से वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, भदोही समेत विभिन्न जिलों के 1000 गांवों के किसानों को लाभ होगा. किसानों को उनके दूध के बदले 8000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह तक मूल्य मिलेगा. इस मौके पर पीएम के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले 13 और 14 दिसंबर को भी प्रधानमंत्री वाराणसी आए थे और उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.