यूपी चुनाव 2022 के मद्देनजर बुलंदशहर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक बड़ा ऐलान. रविवार को पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन में प्रियंका ने कहा कि, हम यहां पर कांग्रेस को मज़बूत करने आए हैं, कांग्रेस पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि हम सारी सीटों पर लड़ेंगे, अपने बल पर लड़ेंगे. प्रियंका गांधी ने इस दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि, अब वक्त करो या मरो का आ गया है. हमें अब कुछ ऐसा करना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का झंडा हर तरफ लहराए.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने मंहगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, आम लोगों का दर्द है कि हमें मंहगाई से मारा जा रहा है. इंसान की पहचान नहीं, केवल वोटबैंक की पहचान है. वो आगे बोलीं कि, 70 साल लगे पेट्रोल को 70 रुपये तक आने में, लेकिन 7 सालों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया.
इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी योगी सरकार और विपक्ष पार्टियों एसपी और बीएसपी पर भी वार किया.