UP Election & Priyanka Gandhi: उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के साथ साथ अखिलेश यादव पर भी खूब हमला बोला. मुरादाबाद में प्रियंका ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने एक पीतल नगरी बनाई, और इन्होंने अंधेर नगरी बनाई है, जिसका चौपट राजा है.
प्रियंका बोलीं कि भाजपा के शासन में व्यापारी बर्बाद हो गए हैं. पहले नोटबंदी फिर जीएसटी और लंबे समय से बिजली और तेल की महंगाई. इन सबने व्यापारियों के साथ साथ कारीगरों की भी कमर तोड़ दी है.
प्रियंका ने मुरादाबाद से अपना ससुराली नाता जोड़ते हुए कहा कि मेरी शादी के वक्त ये एक खुशहाल शहर था. कांग्रेस सरकार ने एक्सपोर्ट काउंसिल बनाई थी और तब आठ हजार करोड़ का निर्यात होता था, जबकि आज यहां से एक्सपोर्ट घटकर सिर्फ दो हजार करोड़ का रह गया है. उन्होंने बताया कि दो लाख लोगों की रोटी-रोजी खत्म हो गई है.
प्रियंका ने TET पेपर लीक पर योगी सरकार को जमकर घेरा तो सीएम आदित्यनाथ के नौकरी योग्य कमेंट पर कहा कि आज हर तरफ नौजवान बेरोजगारी का शिकार है.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में अमित शाह ने दंगों और पलायन का मुद्दा छेड़ा, अखिलेश पर खूब हमला बोला
तो वहीं अखिलेश यादव पर भी निशाना साधने से प्रियंका नहीं चूकीं. उन्होंने कहा कि अखिलेश चुनाव के वक्त तो खूब नजर आ रहे हैं, पर वो तब कहां थे जब किसानों को उनकी जरूरत थी, जब मजदूरों को उनकी जरूरत थी.