UP Assembly Election 2022: बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ से अपने यूपी चुनाव अभियान का श्रीगणेश करते हुए कहा कि, अगर 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सीएम बनाइए. मतलब बीजेपी ने साफ कर दिया है कि योगी ही यूपी में बीजेपी के सीएम फेस हैं.
Priyanka Gandhi UP: मृतक किसानों के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, कहा- हम आए तो माफ होगा कर्ज
बीजेपी सदस्यता अभियान (BJP Sadasyata Abhiyan) की शुरुआत करने लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि ये सरकार गरीबों, पिछ़डों और कमजोरों के लिए समर्पित है. सीएम योगी ने 90 फीसदी वादे पूरे किए हैं, इसलिए जनता इस बार भी 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा को जिताए.
अमित शाह ने सभा में कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह सत्ता पाने के लिए चुनाव नहीं लड़ते, हमारे कार्यकर्ता चुनाव के जरिए पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं.
अमित शाह इस मौके पर ध्रुवीकरण का मुद्दा उठाना भी नहीं भूले, उन्होंने कैरान के साथ साथ राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि मोदी जी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास कर दिया और देखते-देखते आज आसमान को छूने वाला भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. शाह ने अपराध पर सख्ती की तारीफ करते हुए कहा कि आज यूपी में बाहुबली ढूंढे नहीं मिल रहे.
यूपी में बीजेपी के लिए जीत इस बार शायद पिछले चुनाव जितनी आसान न हो जब एंटी अखिलेश वेव में भाजपा ने झोलीभर सीटें जीती थीं. इस बार किसानों का मुद्दा है, किसानों को कुचले जाने को लेकर गुस्सा है, महंगाई है, बेरोजगारी है और इनके साथ यूपी के पुलिस स्टेट बनने के आरोप हैं. देखना होगा भाजपा अपने काम के साथ साथ हिंदुत्व और जातीय समीकरण का कैसा गठजोड़ बना पाती है.
नैट... नारेबाजी वगैरह
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ से अपने यूपी चुनाव अभियान का श्रीगणेश करते हुए कहा कि, अगर 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सीएम बनाइए. मतलब बीजेपी ने साफ कर दिया है कि योगी ही यूपी में बीजेपी के सीएम फेस हैं.
बाइट- अमित शाह - 1 लाइन ( योगी को सीएम बनाइए ... सीएम योगी ने 90 फीसदी वादे पूरे किए हैं, इसलिए जनता इस बार भी 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा को जिताए.)
बीजेपी सदस्यता अभियान (BJP Sadasyata Abhiyan) की शुरुआत करने लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह सत्ता पाने के लिए चुनाव नहीं लड़ते, हमारे कार्यकर्ता चुनाव के जरिए पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं. अमित शाह इस मौके पर ध्रुवीकरण का मुद्दा उठाना भी नहीं भूले, उन्होंने कैरान के साथ साथ राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया.
बाइट- शाह
यूपी में बीजेपी के लिए जीत इस बार शायद पिछले चुनाव जितनी आसान न हो जब एंटी अखिलेश वेव में भाजपा ने झोलीभर सीटें जीती थीं. इस बार किसानों का मुद्दा है, किसानों को कुचले जाने को लेकर गुस्सा है, महंगाई है, बेरोजगारी है. देखना होगा भाजपा अपने काम के साथ साथ हिंदुत्व और जातीय समीकरण का कैसा गठजोड़ बना पाती है.