यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में बीजेपी लगातार मथुरा में मंदिर (temples in mathura) का मुद्दा गरम रखना चाहती तभी डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण (Ch. Lakshmi Narayan) ने इस पर बयान दिया है. पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने पत्रकारों के सवाल पर उल्टे पूछा कि- भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं, तो क्या पाकिस्तान के लाहौर में बनेगा?
ये भी पढ़ें: UP Election: 'लड़ा के खुद अवाम को...', सपा ने गाने के जरिए PM मोदी के 'लाल टोपी' बयान पर बोला हमला
लक्ष्मीनारायण ने कहा कि वर्तमान में जिस स्थान पर शाही ईदगाह (Shahi Idgah) है, वहां पहले कभी कंस का कारागार हुआ करता था और उसी कारागार में बंद माता देवकी एवं वासुदेव की आठवीं संतान भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का जन्म हुआ था, उनका मंदिर वहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने पूछा कि जब श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ तो कहीं और उनका मंदिर क्यों बनेगा?
बता दें कि इससे पहले अखिल भारत हिन्दू महासभा की अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने कहा था कि 6 दिसंबर को वे शाही ईदगाह में भगवान लड्डू-गोपाल का जलाभिषेक करेंगी...जिसके बाद मथुरा में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी थी. हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ये कार्यक्रम नहीं हुआ था.