UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज हो चुकी है. इस कड़ी अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव ने प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि बीजेपी सरकार विज्ञापन में नंबर वन और शासन में शून्य हैं. लेकिन जनता सच्चा जानती है. गुरुवार को अखिलेश ने कहा कि आगामी चुनाव में हार के डर से बीजेपी बौखला गई है.
ये भी पढ़ें: Omicron Update: ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार से दुनियाभर में खौफ, ब्रिटेन में 24 घंटे में डबल हुए केस
वहीं, सपा प्रमुख ने बीजेपी पर कानून-व्यवस्था को लेकर भी यूपी सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सच्च यह है कि बीजेपी के राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं और राजधानी लखनऊ में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बता दें कि बीजेपी की ओर से अखिलेश सरकार में गुंडा राज का आरोप समय समय पर लगाया जाता रहा है.