UP Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत पकड़ रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन तय हो गया है. हालांकि अभी सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक ऐलान बाकी है.
उधर, सोमवार को आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा है कि 7 दिसंबर को गठबंधन के सभी बिंदुओं का खुलासा करेंगे. खबर है कि दोनों पार्टियों के बीच ये गठबंधन लोकसभा चुनावों में भी जारी रहेगा.
बता दें कि 7 दिसंबर को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी एक साथ रैली करने जा रहे हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बार है जब हम राजनीतिक मंच साझा करने जा रहे हैं. लोग बेहतर विकल्प देखना चाहते हैं. वर्तमान स्थिति में, एक विफल 'डबल इंजन' की सरकार है. जिसका लोग विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें| UP Election 2022 में राम मंदिर कितना बड़ा मुद्दा तो इस बार धर्म पर ज्यादा वोट पड़ेंगे या कर्म पर? देखें