यूपी विधानसभा चुनाव पर भाजपा (BJP) और मोदी (Narendra Modi) सरकार का कितना जोर है इसका सबूत पीएम मोदी और अमित शाह (Amit Shah) के लगातार यूपी दौरों से साफ है. जानकारों के मुताबिक अखिलेश की रैलियों में उमड़ती भीड़ भी इन लगातार दौरों और सौगातों की वजह बताई जा रही है.
अब अमित शाह यूपी के तूफानी दौरे पर जाने वाले हैं. खबर है कि 24 तारीख से 4 जनवरी के बीच शाह 10 दिनों में 7 बार यूपी का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि उनका ये दौरा प्रयागराज से शुरू होगा और अयोध्या में खत्म होगा.
इन 10 दिनों के दौरान अमित शाह यूपी में 21 चुनावी सभाएं करेंगे. अंतिम के 3 दिनों में बरेली, अयोध्या और गोरखपुर में वो रोड शो भी करेंगे. ये रोड शो भाजपा की जन विश्वास यात्रा का हिस्सा होंगे.
आपको बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 325 सीटें जीती थीं, तब अमित शाह पार्टी अध्यक्ष थे. अब देखना होगा कि क्या इस बार शाह भाजपा को यूपी में वैसी ही जीत दिला पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: