UP विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी राजनीतिक पार्टियों के लिए अपने विधायकों को एक जुट रखना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में विधायकों के पार्टी बदलने की खबर सुर्खियां बन रही हैं.
इस बीच अब विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे चुके सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अलग दावा किया है. उन्होंने कहा है कि BJP के 40 से अधिक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
अमेठी के गौरीगंज से विधायक रहे राकेश प्रताप ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के इशारे पर ये सभी विधायक बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी के 150 विधायक सरकार ने नाराज हैं और समाजवादी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं. आपको बता दें कि राकेश प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हाल ही में अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से वह लखनऊ में अनशन पर बैठे थे.