उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) सात दिसंबर को संयुक्त रैली करेंगे. ये संयुक्त रैली मेरठ स्थित सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले दबथुवा में आयोजित होगी जिसके लिए दोनों दलों के नेता मिलकर काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा और RLD में सीट बंटवारे की बातचीत भी अंतिम दौर में है. संयुक्त रैली के प्रचार प्रसार का काम जोरों पर है और इस बाबत सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मेरठ पहुंचे हैं. सपा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह के मुताबिक दोनों दलों की संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली ऐतिहासिक होगी.
ये भी देखें । UP Election: 257 प्रत्याशी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, EC ने सभी को किया अयोग्य घोषित